
कासगंज,अमृत जल पाकर सरकार का किया आभार व्यक्त।
आज यहां नवनिर्मित पुलिस लाइन और सोरों गेट पुलिस चौकी पर फायर सर्विस , कासगंज द्वारा संगम प्रयागराज से लाया गया महाकुम्भ अमृत जल उपलब्ध कराया गया ,जिसे पाकर लोगों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।कल 08, मार्च को यह जल पोराणिक तीर्थ सोरों ,शूकर क्षेत्र के हर की पौड़ी पर भी उपलब्ध कराए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।