
कासगंज,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन में पहुंच कर सप्ताहिक परेड और शारीरिक , मानसिक दक्षता ,टर्न आउट चैक करने के बाद उन्हें अनुशासन और एकरुपता बनाए रखने का संदेश दिया तथा बलवा ड्रिल ,एन्टी राइट गन ,टीयर गैस गन और अन्य दंगा रोधी उपकरणों का अभ्यास कराया गया और दंगा निरोधी उपकरणों की जान देकर ब्रीफ किया गया इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती , क्षेत्राधिकारी लाइन /सहावर , शाहिदा नसरीन , क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान ,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ,प्रतिसार निरीक्षक , और समस्त थाना प्रभारी , अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
डा विनय शौनक
ब्यूरो , दिल्ली टाइम्स न्यूज , कासगंज।