
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के परस्पर तबादले का आदेश जारी!!
गर्मी की छुट्टियों में होगा तबादला 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू 15 मई को तबादला आदेश होगा जारी!!
बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए समय सारणी जारी की परस्पर तबादले के लिए सेवा अवधि की कोई बाध्यता नहीं होगी!!
परस्पर तबादले ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर से नगर में होंगे!!
परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल में किया जाएगा एक बार तबादला होने पर शिक्षक आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे!!
यूपी में शिक्षामित्र,अनुदेशकों का बढ़ सकता है वेतन संविदा कर्मियों के बाद अब शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बढ़ाने की तैयारी!!
शिक्षामित्र को 25 और अनुदेशकों का 22000 हो सकता है मानदेय!!
यूपी में 143450 शिक्षामित्र और 22223 अनुदेशक!!
उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव!!
वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेजने की तैयारी!!
शिक्षामित्र और अनुदेशकों को 3 वर्षों पर वेतन वृद्धि की भी मिलेगी सुविधा!!
दूसरे राज्यों के वेतन स्ट्रक्चर का भी किया गया अध्ययन!!