मथुरा घटना में पीड़ित परिवार की बेटियां को अखिलेश यादव द्वारा दो–दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी

मथुरा घटना में पीड़ित परिवार की बेटियां को #अखिलेश यादव द्वारा दो–दो लाख रुपए की #आर्थिक सहायता दी/ वही स्थानीय #सपा नेता राकेश यादव ने पूरी शादी का खर्चा उठाने का संकल्प लिया l

मंत्री आशिम अरुण गए #दलितों को यादवों के खिलाफ साजिश की नफ़रत का जहर घोला वापस आए पीड़ित परिवार का कोई सहयोग नहीं किया /

मामला शांत हो चुका था भीम आर्मी प्रमुख रावण गए और और #हुड़दंगियों को साथ ले गए यादवों की गाली गलौज करवाते हुए उनके अहीर रेजिमेंट और भगवान कृष्ण के बोर्ड उखाड़ फेंके कोई सहायता नहीं की l

अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार का पूरा ख्याल रखते हुए हर संभव मददत की और आरोपियों से कोई हमदर्दी नहीं दिखाई लेकिन मथुरा के बाद जो घटना #बुलंदशहर और #मेरठ मेंहुई थी वहां आरोपी ठाकुर समाज से थे न तो सरकार का कोई मंत्री गया न #भीम आर्मी प्रमुख रावण गए न तो उनकी किसी ने आवाज उठाई समाजवादी पार्टी दूसरा जरूर मेरठ घटना को लेकर धरना प्रदर्शन पुलिस कार्यालय sp के यहां हुआ/

भाजपा लोकसभा की हार से बौखलाई हुई है इसलिए भाजपा दलितों पिछड़ों को यादवों का खौफ दिखा कर दलितों को #भड़काने साजिश करने का हर संभव प्रयास कर रही है/
एक रहोगे तो नेक रहोगे नहीं तो रामराज के नाम पर गुलाम बनाए जाओगे तुमसे तुम्हरे हक छीने जाएंगे l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks