
बिहार की युवती को फेसबुक से फसाकर ठगी और योन शोषण का बनाया शिकार, राज खोलने पर की हैवानियत एवं हत्या के प्रयास, पीडिता ने महिला आयोग, मुख्यमंत्री, डीजीपी से की शिकायत, गुप्त जाँच से तमाम सनसनीखेज घटनायें खुलने का किया दावा
दिल्ली| देश में साइबर अपराधी किस तरह नित नये गुल खिला रहे हैं, शायद ही किसी से छुपा हो, नौकरी देनें, लोटरी निकलने से लेकर बैंक, पुलिस, साइबर पुलिस और बड़ी बड़ी कम्पनियों के अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने के मामलों की भरमार हैं| बाबजूद इस पर ठोस कार्यवाई नहीं कार्यवाई नहीं की जा रही, यही कारण हैं कि साइबर अपराधी कानून के खौफ से बेखौफ होकर तमाम संगीन अपराधों को अंजाम दिए चले जा रहे हैं, जिसके नित नये मामले प्रकाश में आते ही रहते हैं| बरहाल देश के कई जनपदों में अपना नेटवर्क बनाकर साइबर अपराध करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह द्वारा विहार की एक युवती के साथ किये गये घिनौने कृत्य से सम्बंधित सनसनीखेज मामले का खुलासा पीडिता ने स्वयं देश के गृहमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी और राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर किया हैं| पीडिता द्वारा भेजे गये शिकायती पत्र के अनुसार उसे गिरोह के सरगना ने फेसबुक के माध्यम से न सिर्फ नौकरी का झाँसा देकर बुलाया, बल्कि शादी का झाँसा देकर धोखे से बैंक में सोनें के जेवरात रखबा कर लोन का पैसा निकलवाकर लोन का पैसा और अन्य नकद धनराशि के साथ सोनें के आभूषण हड़प लिये, उसे बंधक बनाकर अलग अलग स्थानों पर नशीली कोल्ड्रिंक पिलई और बहशीपन से अश्लीलता व दुष्कर्म किया, शाररिक मानसिक यातनायें देकर उसे गंभीर रूप से बीमार कर मौत के मूहं में झौकने का प्रयास किया ….