
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन दिनांक 07 मार्च 2025 को जीआईसी ग्राउंड सकीट रोड एटा पर होगा ।
एटा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत दिनांक 07 मार्च 2025 को को पूर्वाह्न 09:00 बजे से जीआईसी ग्राउंड सकीट रोड एटा के परिसर में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह के आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा सुरक्षा, शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, विवाह मंडप, वीआईपी के स्वागत सत्कार, जलपान की व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं एंबुलेंस की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, वीडियोग्राफी सहित सामूहिक विवाह को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रभारी नामित करते हुए दिशा-निर्देश दे दिये गये है,सभी सम्बन्धित अधिकारी दिए गए दायित्व का निर्वाहन पूरी सजगता एवं तन्मयता के साथ कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ आयोजित कराएंगे।