
उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ता व विधि विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन विधि विद्यार्थियों ने अधिवक्ता पंजीकरण हेतु बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश में दिनांक 22/09/2024 तक आवेदन किया था उन सभी के साक्षात्कार दिनांक 08 मार्च 2025 व 09 मार्च 2025 को समस्त जोनो के अनुसार हो रहे हैं इसलिए अपना नाम लिस्ट में देख लें और साक्षात्कार के लिए उक्त स्थान पर पूरी ड्रेस में व अपने समस्त अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों तथा sc/st होने पर जाति आदि मूल प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचें।
संविधान क्या है?IPC,Cr PC,CPC, साक्ष्य,BNS BNSS क्या है कब लागू हुआ,
एडवोकेट एक्ट कब लागू हुआ,
कानून कब बना,
आप अधिवक्ता क्यों बनना चाहते है,
किसी पीड़ित की FIR कैसे दर्ज करवाए गे,FIR दर्ज न होने पर कैसे पीड़ित का FIR दर्ज करवाए गे,
174(4) BNSS के तहत न्यायालय से FIR कैसे दर्ज करवाए गे
अपने सभी सेमेस्टरों के सब्जेक्ट आदि की जानकारी जरूर रखेंआलोक यादव दरवेश एडवोकेट एटा प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश
9319260617