
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों की हुई बैठक।
हिमाचल प्रदेश ।
जिला सिरमौर पौटा साहिब में दिनांक 4/3/2025 को एक अवशक बैठक किया गया जिसमें भारतीय मीडिया फाउंडेशन में कार्य कर रहे कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों ने आपस में एक दूसरे को प्रेरित करते हुए कहां गया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन को और बेहतर गति देने का संकल्प लोगों ने लिया जैसे प्राथमिक सदस्यता अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा नये साथियों को भी जुड़ने का काम किया जाएगा समाज हो रहे तमाम अनैतिक कार्य भारतीय मीडिया फाउंडेशन के माध्यम से शासन व प्रशासन से लोगों को न्याय दिलाने का काम हम मीडिया साथीयों आपस मे मिलकर करायेगा जायेगा मुख्य अतिथि फुरकान अली शाकिर अली अतिकुररहमान सम्साद अली सुल्तान अली हैदर अली जसवंत सिंह जसप्रीत सिंह जुल्फकार अली नुरुल हसन अम्मार अली सज्जाद अली सलीम खान परवेज खान शीजा सलमा खान नेहा सिद्दीकी तमाम पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।