
एटा 3 मार्च।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद की एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर एटा पर शाम 7 बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में उ.प्र.के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक आदेश दिया था कि सभी अथिकारी सीयूजी फोन उठाये लेकिन उक्त आदेश की पूरे ब्रज प्रान्त में कुछ जनपदों मे आदेश की अवहेलना पर चिन्ता व्यक्त की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक आदेश दिया था कि सभी अथिकारी सीयूजी फोन उठाये लेकिन उसके बावजूद भी ब्रज प्रान्त के कुछ जनपदों के अधिकारी उक्त आदेश की बेखोफ खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।निराश्रित गोवंशो की समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुझे अवगत कराया तो मैंने कहाँ कि आप अपने जनपद के जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करके समस्या का समाधान कराओ तो कार्यकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अधिकारी फोन नहीं उठाते है तथा अधीनस्थ फोन उठाते हैं तथा कह देते है कि साहब अभी मीटिंग में है तथा मै बाद मे बात कराता हूँ लेकिन फिर बात हो नहीं सकती।इस बात की पुष्टि के लिए तथा निराश्रित गोवंशो की समस्या को लेकर मैंने स्वयं जिलाधिकारी,आगरा,मैनपुरी,अलीगढ़,मथुरा,बढायू,बरेली,पीलीभीत,फोन नहीं उठाते है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़,मथुरा,बरेली,पीलीभीत फोन नहीं उठाते है जव कि गोवंशो की सवसे जयादा गोकशी बरेली,पीलीभीत क्षेत्र में होती हैं। लेकिन यहां के अधिकारी गोकशी रोकने के बजाय फोन तक नहीं उठाते है।उ.प्र के साफ सुथरी छवि के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की छवि को धूमिल करने में जुटे हुए हैं फोन न उठाने वाले अधिकारी क्योकि यह अधिकारी जव फोन ही नहीं उठायेंगे तो जनता की समस्या का समाधान किया करेंगे। ऐसे अधिकारियों की जांच कराकर कार्यवाही की जाये तथा इनको विश्व हिन्दू परिषद संगठन के पदाधिकारियों के फोन उठाने तथा समस्याओ का त्वरित निस्तारण के आदेश शासन से जारी किये जाये क्योंकि विश्व हिन्दू परिषद समाजिक संगठन है और समाज व देश के लिए कार्य करता है।
बैठक में,आशीष कुमार,संजयसिंह,मोहित कुमार,हिमांशु बर्मा,जितेन्द्र कुमार,आशीष फौजी,विनोद कुमार,हरिओम सिंह,विनोद कुमार,कार्यकर्ता मौजूद रहे।