
एटा- जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया है कि एन०एस०डी०सी० इन्टरनेशनल लि० कम्पनी द्वारा जापान, जर्मनी और इजराइल में नौकरी हेतु युवाओं को मौका दिया जा रहा है।
इन देशों में नर्स, केयर टेकर, केयरगिवर सहित कई पदों पर नौकरी के लिए मौका है। अभ्यर्थी को अंग्रेजी के साथ संबंधित देश की भाषा अच्छी तरह आनी चाहिए। जापान में 50 केयरगिवर / केयरटेकर पदों के लिए आवेदन मांगे गये है,
जिसमे 3 माह से 4 वर्ष का अनुभव रखने वालें 20 से 27 वर्ष की आयु के युवक/युवतियां आवेदन कर सकते है,
इस पद हेतु 1.17 लाख रूपये वेतन दिया जायेगा । इजराइल में 5000 हजार होम बेस्ड केयरगिवर पदों के लिए आवेदन मांगे गये है,
जिनमें 90 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। एक वर्ष या अधिक का अनुभव रखने वाले 25 से 45 साल तक के युवा आवेदन कर सकते है
जिसमें 1.32 लाख वेतन दिया जायेगा। जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के 250 पदो के लिए आवेदन मांगे गये है जिसके लिए नर्सिंग डिप्लोमा या बी०एस०सी० नर्सिंग जीएनएम की डिग्री के साथ एक वर्ष का अनुभव वाले 24 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं
इन पदों के लिए 2.30 लाख वेतन दिया जायेगा । इच्छुक युवक / युवतियां सेवायोजन विभाग के अधिकृत पोर्टल रोजगार संगम (rojgaarsangam.up.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन कर 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर लॉगिन कर उक्त रिक्तियों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।