बुलन्दशहर

आज दिनांक 01.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शंकर प्रसाद, एडीएम श्री प्रशान्त कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री ऋजुल, सिटी मजिस्ट्रेट महोदय व ईओ महोदय, थाना प्रभारी द्वारा आगामी त्यौहारो रमजान, होली आदि के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर परिसर में थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति, व्यापारी सुक्षा प्रकोष्ट के सभी अधिकारी/पदाधिकारी, समस्त ज्वैलर्स, समस्त सभासद, सभी मंदिरों के पुजारी, सभी मस्जिदों के मौलवी, शहर काजी, इमाम के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। मीटिंग में आगामी त्यौहारों को लेकर उच्चाधिकारीगण द्वारा विन्दु वार निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
1- आगामी होली त्यौहार को लेकर अवगत कराया गया कि होली विजली के तारों के नीचे नहीं जलायी जायेगी।
2. होली पर्व पर शराव पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
3.होली पर्व पर अनावश्यक रूप से लडकियों व औरतों को जवरजस्ती रंग लगाने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
4.जुमे की नमाज के समय होली पर्व पर किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति के ऊपर रंग नहीं डाला जायेगा तथा जवरजस्ती रंग डालने व लगाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
5.होली पर्व पर किसी भी प्रकार से कोई अश्लील/साम्प्रदायिक गाना नहीं वजाया जायेगा। डीजे मानक के अनुसार वजाया जायेगा। अत्यधिक तेज आवाज में डीजे वजाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
6.होली पर्व पर युवा पीडी को समझाया गया कि शराव पीकर उत्पाद न मचाये यदि आपके द्वारा यदि ऐसा किया गया तो शराव पीकर उत्पाद मचाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधिनक कार्यवाही की जायेगी।
7.सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खवरों पर ध्यान न देने के सम्वन्ध में अवगत कराया गया तथा इस प्रकार की खबरों के सम्वन्ध में तत्काल सूचना पुलिस को देने हेतु अवगत कराया गया।