
भगवान श्री कृष्ण उ.मा. विद्यालय, यादव नगर, नगला मई ,
पोस्ट परसोंन, एटा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत जसवीर सिंह एवं श्रीमती मीना यादव की सुपुत्री ज्योति यादव ने यू.जी.सी.नेट की अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा 96.46 7 901 परसेंटाइल के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएच.डी.की अर्हता प्राप्त की है ।ज्योति ने हाई स्कूल में 82% ,इंटरमीडिएट में 77.2 प्रतिशत और जे.एल.एन. कॉलेज, एटा से बी.ए. .में 88 .44% तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से एम.ए.अंग्रेजी साहित्य में 69% अंक के साथ परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं।ज्योति के उज्ज्वल भविष्य के लिए डॉ. प्रेमी राम मिश्र, डॉ अशोक कुमार यादव डीपीएस पब्लिक स्कूल, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ. अंकुर यादव ,सुनहरी लाल शर्मा, जसवीर सिंह, अनुपम यादव प्रधानाचार्य आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।