श्रद्धालुओं हेतु साइबर सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन तथा अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में महाकुम्भ-2025 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु साइबर सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानानगर/नोडल साइबर क्राइम, कमिश्नरेट प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्नरेट प्रयागराज के नेतृत्व में प्रभारी साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज मय साइबर क्राइम टीम द्वारा महाकुम्भ-2025 में साइबर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने व साइबर अपराध व साइबर अटैक से बचाने के लिए जनपदीय साइबर सेल द्वारा निरन्तर साइबर स्पेस पर निगरानी रखते हुए साइबर पेट्रोलिंग की गयी। महाकुंभ 2025 के दौरान फेक वेबसाइट्स/सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से टेंट, कॉटेज आदि की बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचाने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से साइबर क्राइम सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा निम्नलिखित कार्य किए गए-

◼️साइबर पैट्रौलिंग के दौरान साइबर स्पेस से चिन्हित 212 संदिग्ध वेबसाइट्स की गहनतापूर्वक जांच की गई तथा जाँचोपरान्त 93 फर्जी वेबसाइटो को टेकडाउन कराया गया। इसके अतिरिक्त 08 फर्जी वेबसाइट्स के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गयी व शेष पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
◼️अभियान के अंतर्गत, वेबसाइटों का भौतिक सत्यापन महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जाकर किया गया तथा सत्यापित वेबसाइटों के स्वामियों से समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से प्राप्त होने वाली साइबर अपराध से सम्बंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गयी ।
◼️होटल, टेंट/काटेज बुकिंग, वी0आई0पी0 दर्शन कराने के नाम पर फ्रॉड व अन्य फ्रॉड्स के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये श्रद्धालुओं को साइबर ठगी से बचाया गया ।
◼️हेलीकाप्टर बुकिंग से सम्बंधित 09 संदिग्ध वेबसाइट्स को टेकडाउन कराया गया व सम्बन्धित वेबसाइट्स के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
◼️विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर मौजूद 40 सोशल मीडिया पेजों (साइबर फ्रॉड में संलिप्त) की जांच करेते हुये जाँचोपरान्त 16 फर्जी बेव पेजों को टेकडाउन कराया गया है ।
◼️विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर मौजूद महाकुम्भ 2025 से सम्बंधित भ्रामक खबरों/ अफवाहों के विडियोज/पोस्ट्स को त्वरित कार्यवाही करते सम्बंधित प्लेटफार्म्स से हटवाया गया ।
◼️विभिन्न यूट्यूब/सोशल मीडिया पर मौजूद 16 लिंक (Bathing Videos ) को जाँचोपरान्त 16 यूट्यूब/सोशल मीडिया लिंक को टेकडाउन कराया गया। इसके अतिरिक्त, 14 यूट्यूब चैनल/सोशल मीडिया एकाउन्ट्स के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व शेष पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
◼️महाकुम्भ 2025 से सम्बंधित विभिन्न तरीके के साइबर फ्राड में संलिप्त 130 संदिग्ध मोबाइल नम्बर को जाँचोपरान्त NCRP PORTAL के माध्यम से बन्द कराया गया ।
◼️महाकुम्भ 2025 से सम्बंधित विभिन्न तरीके के साइबर फ्राड में संलिप्त 130 संदिग्ध मोबाइल नम्बरों के प्रयोग के लिए उपयोग में लायी गयी 69 मोबाइलों की IMEI को जाँचोपरान्त NCRP PORTAL के माध्यम से ब्लॉक कराया गया ।
◼️महाकुम्भ 2025 से सम्बंधित विभिन्न तरीके के साइबर फ्रॉड की रोकथाम हेतु महाकुम्भ 2025 साइबर हेल्प लाइन 1920 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के माध्यम से संज्ञान में आये साइबर फ्रॉड में संलिप्त 71 संदिग्ध बैंक अकाउन्ट को जाँचोपरान्त ब्लॉक कराया गया ।
◼️महाकुम्भ 2025 से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के 8,32,018/-रुपये वापस कराये गये ।
◼️संदिग्ध वेबसाइटों के विरुद्ध साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0-53/2024 धारा- 318(4),319(2),111(2)(B) बी0एन0एस0 व 66/66सी/66डी/74 आईटी एक्ट पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
◼️संदिग्ध यूट्यूब/सोशल मीडिया पेज (Bathing Videos) के विरुद्ध साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0-08/2025 धारा 296/79 बीएनएस व 66/66ई/67/67ए/74 आईटी एक्ट पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

साइबर सेल टीम का विवरण-

  1. उ0नि0 घनश्याम यादव प्रभारी साइबर क्राइम सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज
  2. उ0नि0 विनोद यादव साइबर क्राइम सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज
  3. का0 आशीष कुमार यादव साइबर क्राइम सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज
  4. का0 पुनीत सिंह साइबर क्राइम सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज
  5. का0 अनमोल सिंह साइबर क्राइम सेल, कमिश्नरेट प्रयागराज
    राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks