
उत्तर प्रदेश के 76 जिले व अन्न सात राज्यों से आए हुए सभी पत्रकारों का किया गया सम्मान
कपिल देव यादव सुनहरा संसार ब्यूरो हमीरपुर
हमीरपुर।पत्रकार सुरक्षा बिल की मांग को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे जबकि विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,कारागार मंत्री सुरेश राही,उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी रही।
लखनऊ के सहकारिता भवन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का महा अधिवेशन हुआ जिसमें सात राज्यों व छिहत्तर जिले के पत्रकारों ने भाग लिया।इस अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा बिल के साथ ही पत्रकारों को टोल टैक्स फ्री करने और पत्रकारों का पचास लाख रुपए का बीमा करने के साथ ही पत्रकारों के परिजनों को स्वस्थ और शिक्षा फ्री करने की मांग की गई इतना ही नहीं बिना जांच के पत्रकारों पर दर्ज होने वाले फर्जी मुकदमों का मुद्दा भी उठाया गया।इस दौरान हमीरपुर जिले के जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव, उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला महासचिव उमेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, भागवत प्रसाद गुप्ता रामहेत गुप्ता ,पवन कुमार ,धीरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार ,अमित द्विवेदी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे इस कार्यक्रम सभी पत्रकारों को शील्ड व बैग देते हुए फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सम्मान किया गया।