
एक बार फिर अतुल सुभाष जैसा पत्नि पीड़ित सुसाइड मामला सामने आया है। आगरा में मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस के एक मैनेजर ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और उसमें रोते हुए अपना सारा दर्द बयां किया। टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो में खुलासा किया कि वो पत्नी के उत्पीड़न से परेशान हैं। साथ ही उसने मांग की कि कानून पुरुषों को भी सुरक्षा दे।
लेकिन बड़ा प्रश्न फिर से वही? क्या लड़की पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी? बिल्कुल नहीं? कोई फर्क़ नहीं पड़ने वाला है, ये मुर्दों का देश है, यहां कुत्ते, सूअर के लिए लोग जान देंगे इंसान के लिए कोई खड़ा नहीं होगा? कानून में सख्त बदलाव की जरूरत है, लेकिन “वुमनिया वोट बैंक” के चलते कोई भी सरकार कांग्रेस द्वारा बनाए गए इस महापाप को बदलने का साहस नहीं कर पा रही। जज लोग भी स्वयं संज्ञान नहीं लेते उल्टा पुरुष को ही पहले से अपराधी मान लिया जाता है। वाकई पुरुष बहुत ज्यादा दर्द में हैं। कोई बात भी नहीं करता है। मर्द को दर्द होता है।