
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,, आगरा कमिश्नर रेट में ताबड़तोड़ हो रही है जुआरियो पर कार्यवाही ।
एक बार फिर जुआरियो पर हुई कार्यवाही ।
थाना सिकंदरा पुलिस ने जुआरियो के फड पर मारा छापा ।
शास्त्रीपुरम चौकी क्षेत्र मैं काली मंदिर के पास एक फ्लैट में सजी हुई थी जुए की महफिल ।
थाना सिकंदरा पुलिस ने 9 जुआरियो को किया गिरफ्तार ।
जुए के फड से 154000 रुपए की रकम व कई मोबाइल फोन पुलिस ने किए बरामद ।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम चौकी का मामला ।
मौके पर पुलिस कर रही है कार्यवाही ।
बड़े जुआरी अपने आकाओ से थाने में लगवा रहे हैं सिफारिश ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ा जुआरी पंजू पुलिस की आया गिरफ्त में ।
2 दिन पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त सदर विनायक भोसले के नेतृत्व में पुलिस ने सदर क्षेत्र के मुस्तफा क्वार्टर में हो रहे जुए के फड़ पर कार्यवाही कर 5 जुआरीयो को लिया था हिरासत में बाकी जुआरी मौके से हुए थे फरार पुलिस उनकी भी कर रही है तलाश ।
पूर्व में भी थाना सिकंदरा क्षेत्र से 19 जुआरियो पर गैंगस्टर एक्ट में हुई थी कार्यवाही ।
पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद आखिरकार जुआरियो के कैसे हो रहे हैं हौसले बुलंद ।
आए दिन हो रही पुलिस की कार्यवाही से जुआरियो में मची हलचल ।
बड़े जुआरियो ने आगरा के सिकंदरा , सदर, राजस्थान के भरतपुर , छोकरवाड़ा, पोस् कॉलोनियां व पांच सितारा होटलों को बना रखा है अपना अड्डा ।
सभी जुआरी अब पुलिस की रडार पर ।