शिवरात्रि महापर्व पर उमड़ भक्तों का हुजूम हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा इलाका

भोर से ही श्रद्धालुओं का लगने लगा तांता।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ सोनभद्र

चोपन /सोनभद्र – नगर सहित आसपास के देवालयों पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा लोगों ने अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मंगलकामना किये | जहां एक तरफ नगर के पश्चिम पहाड़ी पर स्थित काली मंदिर, कैलास मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव पराम्बा शक्तिपीठ मंदिर, हनुमान मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर पर लोगों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तो वहीं दूसरी तरफ जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में विराजमान अतिप्राचीन बाबा शोभनाथ के मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा जहां दस बजते-बजते शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताते चलें कि बाबा शोभनाथ सोननदी के पावन तट पर अवस्थित हैं यहां नगर समेत आसपास के सैकड़ों गांव से लोग आते हैं और बाबा शोभनाथ का जलाभिषेक करते हैं यहां पर लगने वाले मेले का परिवार सहित आनंद उठाते हैं मेले का गुड़हिया जलेबी आकर्षण का केंद्र रहता है मंदिर के चारों तरफ व्यवस्थित ढंग से लगे मेला में लोगों ने जमकर अपने अपने पसंद की वस्तुओं की खरीदारी भी किये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जूगैल पुलिस जगह जगह मुस्तैद रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks