
बिग ब्रेकिंग:-*
पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव, घटना के बाद मचा हड़काम।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड जांच पड़ताल में जुटी।
सुबह जब लोग खेतों में सोच करने गए तो उन्होंने देखा दोनो के शव के शव पेड़ लटके हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल 5,6 साल से करते थे एक दूसरे से करते थे प्यार
14 फरवरी 2025 को प्रेमिका की हुई थी शादी जब के प्रेमी की शादी 2007 में ही हो चुकी है।
प्रेमिका की शादी 12 दिन पूर्व हुई है,शादी के बाद प्रेमिका पहली विदा में अपनी भतीजी की शादी आई थी घर,प्रेमी और प्रेमिका कल शाम 4 बजे घर निकले थे और सुबह दोनों की बॉडी पेड़ से लटका मिली।
प्रेमी युगल के द्वारा क्या सुसाइड की गई है या फिर हत्या की गई है यह अभी स्पष्ट नहीं।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, प्रेमीयुगल की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है।
एटा–सकीट थाना क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर की घटना।