
एटा ~थाना राजा के रामपुर पुलिस को मिली सफलता, राजा के रामपुर पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे दो अभियुक्तों को 10,100 रुपए एवं ताश पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के निर्देशन में जुआ खेल रहे दो अभियुक्तों को 52 ताश के पत्ते व 10,100 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता –
1.हिमान्शु पुत्र रजत कुमार सिंह निवासी मौ0 कछपुरा कस्बा व थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
2.राजीव पुत्र रामप्रसाद निवासी मौ0 काहरान कस्बा व थाना राजा का रामपुर जनपद एटा।
बरामदगी:–
10,100 रूपये व 52 ताश के पत्ते
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री जवाहर सिंह धाकडे
2.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार गौतम
3.का0 राहुल चौधरी
4.का0 नितेन्द्र चौधरी।