
एटा । निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आगामी 2 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से ठंडी सड़क स्थित कश्यप धर्मशाला के सभागार में निषाद पार्टी के सदस्यता अभियान को प्रारंभ करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन निषाद पार्टी के मंडल प्रभारी बबलू निषाद की अध्यक्षता में किया जा रहा है। राकेश कश्यप ने आगे बताया की उक्त बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं ब्लॉक अध्यक्षों को अनिवार्य रूप से बैठक में सहभागिता करने के लिए निर्देशित किया गया है। राकेश कश्यप ने बताया की निषाद पार्टी के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय सदस्यता अभियान की शुरुआत निषाद पार्टी के मंडल प्रभारी बबलू निषाद के कर कमल से प्रारंभ की जाएगी तथा जनपद में प्रत्येक ब्लॉक के अंदर ब्लॉक अध्यक्षों को सदस्यता अभियान के लिए निर्धारित लक्ष्य दिया जाएगा । निषाद पार्टी के प्रमुख महासचिव डॉक्टर सुभाष शाक्य में सभी पदाधिकारी से बैठक में शिरकत करने की अपील की है ।