एटा ब्रेकिंग….
बिजली विभाग की घोर लापरवाही, कही न कर जाय आमजन को बड़ी हानि।

मामला शहर के बनगांव रोड़ के लोधी नगर का है।
जहां गली नंबर 2 में स्कूल के तिराहे पर जर्जर और गिरासू हालत में बिजली पोल खड़ा है।
जो कभी भी गिर सकता है जिसके कारण कोई बड़ी घटना होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता है।
गली के वाशिंदों ने कई बार इस टूटे पोल की सूचना बिजली विभाग को दी है, लेकिन किसी ने भी इस बात पर अमल नहीं किया।
यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है, कि यह विभाग कितना आमजन की सुरक्षा को लेकर कितना चिंतित हैं।
लोगों ने बताया कि इस गली में दर्जनों बच्चे इस जर्जर पोल के इर्द गिर्द भी खेलते रहते हैं। जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।
देखना होगा कि इस मामले में बिजली विभाग कब अपने संज्ञान लेता है।
गली के लोगों द्वारा बताया गया कि इस पोल से होकर रोजाना ही दर्जनों बंदर पोल को जोर जोर से हिलाकर निकलते भी रहते हैं।
इस प्रकार के जर्जर हुए पोलों की संख्या नगर में और भी हो सकती हैं। बिजली विभाग ध्यान दे!