
एटा, जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय कपरेटा एटा में शैक्षिक सत्र-2025-26 में कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 9 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। जनपद में निवास करने वाले ऐसे अभिभावक जो छात्रों को उक्त संस्था में प्रवेश दिलाना चाहते हैं, वे किसी भी कार्य दिवस में जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय कपरेटा एटा, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, एटा, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। संस्था में छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ भोजन, स्कूल ड्रेस, पाठ्य पुस्तकें, खेलकूद के सामान एवं दैनिक प्रयोग आदि की आवश्यक वस्तुएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
उन्होनें बताया है कि दिनांक 28 फरवरी 2025 से आवेदन प्रारम्भ होगें, आवेदन प्राप्त/जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2025 है, परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की प्रवेश की सूची प्रकाशन तिथि 20 मार्च 2025 है, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 27 मार्च 2025 है तथा सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 31 मार्च 2025 को होंगें।