
एटा जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार ने बताया है कि दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे ऐसे लाभार्थियों के लिए जिनकी आधार KYC अभी तक नहीं हुयी है, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गयी है अथवा बैंक में उनके खाते NPCI पोर्टल पर मैप नहीं हो पाए हैं या अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनकी समस्त समस्याओ के समाधान एवं अन्य दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, एटा द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी लाभार्थी परक योजनाओं जैसे कि दिव्यांगजन पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राई साईकिल छोटी/वड़ी व्हीलचेयर; वैसाखी; कान की मशीनः दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए सेंसर वाली स्मार्ट छड़ी/मामान्य छड़ी, ऑडियो फॉर्मेट में किताबें पढ़ने के लिए डेज़ी प्लेयर, स्मार्ट फोन/टैबलेट; मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए दैनिक जीवन के क्रिया-कलापों एवं लिखने-पढ़ने हेतु एम०आर०किट एवं विशेष कुर्सी, कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाले दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन के क्रिया-कलापों हेतु ए०डी०एल० किट) योजना, दुकान संचालन/निर्माण योजना, शादी प्रोत्साहन योजना, यू०डी०आई०डी० कार्ड (वस में यात्रा करने वाला कार्ड) योजना आदि से लाभान्वित किये जाने के सन्दर्भ में उनके नवीन आवेदन कराये जाने एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक विकासखंड परिसर में शिविरों का आयोजन किया जाना निर्धारित हुआ है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2025 को नगरीय क्षेत्र अवागढ़ हेतु विकासखण्ड में अवागढ़ में, दिनांक 28 फरवरी 2025 को नगरीय क्षेत्र निधौलीकलां हेतु विकासखण्ड निधौलीकलां में, दिनांक 01 मार्च 2025 को नगरीय क्षेत्र जलेसर हेतु विकासखण्ड जलेसर में, दिनांक 03 मार्च 2025 को नगरीय क्षेत्र एटा हेतु विकासखण्ड शीतलपुर में, दिनांक 04 मार्च 2025 को नगरीय क्षेत्र सकीट हेतु विकासखण्ड सकीट में, दिनांक 05 मार्च 2025 को नगरीय क्षेत्र मिरहची, मारहरा हेतु विकासखण्ड मारहरा में, दिनांक 06 मार्च 2025 को नगरीय क्षेत्र जैथरा हेतु विकासखण्ड जैथरा में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। समस्त आयोजित शिविरों में संबंधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।