
सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह में बी बी ए कोर्स का प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित:2 विद्यार्थियों का टी सी एस कोलकाता में हुआ चयन
गिरिडीह:- सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गिरिडीह में बी बी ए विभाग के प्रथम बैच सत्र 2022-25 के 2 विद्यार्थियों का भारत के सबसे प्रतिष्टित कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस कोलकाता में चयन हुआ है।इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव में बी बी ए विभाग के 2 विद्यार्थी नीलू कुमारी और मो.शकील अहमद का चयन हुआ है।संस्थान के निदेशक डॉ बिजय सिंह जी ने इसका पूरा श्रेय आई टी एन्ड मैनेजमेंट विभाग के विभाग प्रमुख राजीव कुमार राय और उनकी पूरी टीम को दिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के 3 वर्ष के कठिन परिश्रम के पश्चात आज उन्हें यह फल प्राप्त हुआ।
राजीव राय ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव विगत 10 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 10 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 2 विद्यार्थी चयन हुए।
सभी चयनित विद्यार्थी जल्द ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद टी सी एस कोलकाता में अपना योगदान दे पाएंगे।राजीव राय जी ने बताया कि आगे बी सी एस विभाग के लिए भी कई कंपनियां इसी माह में संस्थान में आयेगी जिससे विद्यार्थी रोजगार पा सकेंगे। अभी बी सी ए और बी बी ए विभाग के सभी विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियों के साथ एम ओ यु हो चुकी है जिससे प्लेसमेंट का रास्ता हो जाएगा।