
फतेहपुर न्यूज
नईम अहमद जिला डिप्टी चेयरमैन बी एम एफ समाचार
आज दिनांक 23/02(2025 को समय 11 बजे वार्ड नंबर 6 अंदौली नगर दक्षिण मंडल फतेहपुर में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रेडियो के जरिए मन की बात का संवाद किया गया जुगत मौर्य जी के आवास पर इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा फतेहपुर के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री मुखलाल पाल जी की गरिमा मै उपस्थित रही इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता, अनु जन जाती मोर्चा जिला अध्यक्ष जसवंत गिहार, जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा जी, अमित शिवहरे जी, विनोद गौतम जी, भारत श्रीवास्तव जी, सुनीता गुप्ता जी अवनीश मौर्य जी, यासीन खान जी, इसरार अहमद, रामगोपाल, राजू पाल एवम् सैकड़ों की संख्या में वार्ड वाशी उपस्थित रहे
अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष जी के द्वारा भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से मुझे भी आमंत्रित किया गया और मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता द्वारा मुझे सम्मानित किया गयाभारतीय मीडिया फाउंडेशन न्यूज नेटवर्क
जय हिन्द जय भारत जय भारतीय मीडिया फाउंडेशन
