
कासगंज जिलाधिकारी मेधा रुपम और पिता के साथ की पूजा-अर्चना
एटा। देश के नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार कासगंज जनपद पहुंचे, जंहा उन्होंने कासगंज पहुंचकर कासगंज जिले में डीएम के पद पर तैनात अपनी पुत्री मेधा रुपम से मुलाकात की, और इस मुलाकात के बाद उन्होंने परिवार के साथ सोरों में स्थित भगवान वराह के मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
आपको बता दें बुधवार को देश के नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया था। शनिवार को नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपनी पत्नी, पिता व मां के साथ कासगंज जिले में पहुंचे। जहां कासगंज जिले में डीएम के पद पर तैनात अपनी पुत्री कासगंज जिला अधिकारी मेधा रुपम से मुलाकात की। वहीं चुनाव आयुक्त ने अपने पिता डाॅ सुबोध गुप्ता, मां सत्यवती, अपनी पत्नी और अपनी पुत्री डीएम मेधा रुपम व उनकी पुत्रियों के साथ सोरों में स्थित भगवान वराह मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस पूजा अर्चना के दौरान मंदिर के महंत ने उन्हें भगवान वराह की तस्वीर भेंट कर और चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त के मंदिर में दर्शन करने के दौरान पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।