
आगरा लाल किले से जुडी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं में
तीन घटनाऐं जन जन के स्मृति पटल पर अंकित हैं
मराठा छत्रपति महाराज शिवाजी को बादशाह औरंगजेब द्वारा कैद किया जाना, वीर शहीद गोकुलसिंह जी को मृत्युदण्ड की सजा औरंगजेब द्वारा दिया जाना तथा भरतपुर नरेश महाराज सूरजमल जी द्वारा 12-6-1761 को आगरा पर
विजय प्राप्त कर उक्त अत्याचारी बादशाह औरंगजेब के वंशजों के शासन का अन्त कर महाराज छत्रपति शिवाजी के
अपमान और वीर शहीद बलिदानी गोकुलसिंह को दिये मृत्युदण्ड का प्रतिशोध पूर्ण कर महाराज शिवाजी और
वीर गोकुलसिंह की आत्मा को तृप्त करना
आज जाटमहा सभा मधुनगर मण्डल आगरा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषणीय मांगपत्र जिला प्रशाषन आगरा को/अपर जिलाधिकारी आगरा को दिया गया कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार महाराज शिवाजी से जुडे घटनाक्रम को अमिट बनाने के लिये उनके सम्मान में लालकिले आगरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर महाराज शिवाजी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करती है उसी तरह
12 -6-1761 को आगरा किले से औरंगजेब के वंशजों के आधिपत्य को समाप्त कर शताब्दियों के अवान्छनीय शासन का अन्त करने वाले वीर महाराज भरतपुर नरेश के सम्मान में
12 जून को विजय दिवस पर्व के रूप में तथा महाराज के जन्म दिवस 13 फरवरी को प्रतिवर्ष उत्तरप्रदेश सरकार का सांस्कृतिक मंत्रालय आगरा किले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये
तथा महाराज सूरजमल की प्रतिमा आगरा किले में लगाई
जाये
यह मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर भी अपलोड किया है
उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी से इस सन्दर्भ में सकारात्मक सक्रिय अनुकूल कार्यवाही के लिये जनता आशान्वित है
यह ज्ञापन वस्तुत : विशाल ब्रजमण्डल के जन जन की मांग है
इसमें ब्रज के सभी माननीय केन्द्र प्रदेश के मंत्रियों, माननीय सांसदों, माननीय विधायकों से सम्पर्क कर उनके संस्तुति परक सहयोग दान का अनुरोध भी शीघ्र प्रतिनिधि मण्डल करेंगे
आदरणीय राजनेता केन्द्रीय मंत्री जी माननीय श्री जयन्त चौधरी जी से भी प्रभावी सहयोग की मांग की जायगी