लोधी राजपूत कल्याण महासभा पीड़ित/अपमानित ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी का साथ देगी ?

क्या लोधी राजपूत कल्याण महासभा पीड़ित/अपमानित ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी का साथ देगी ?

या हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और ?

जनपद एटा में उपजिलाधिकारी जलेसर सुश्री भावना विमल पर विकासखंड जलेसर की ग्राम पंचायत बुधैरा के ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी ने गाली गलौज कर अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि पर होलिका दहन स्थल बना हुआ है जिस पर न सिर्फ गांव बुधेरा के बल्कि निकटवर्ती ग्रामों के ग्रामीण लोग भी दशकों से एकत्र हो कर होलिका दहन कर रहे हैं ।

अब गांव के कुछ उपद्रवी लोगों ने दशकों से चली आ रही इस परंपरा का विरोध किया तब ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी के आग्रह पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी जलेसर ने टीम गठन कर मौके पर भेजा जहां पर नया तहसीलदार ने स्थानीय नागरिकों से बात कर दशकों से होलिका दहन वाले उपरोक्त स्थल पर ही होलिका दहन करने का निर्णय दिया ।

इसके बाद उप जिलाधिकारी जलेसर सुश्री भावना भवन ने ग्राम प्रधान श्री राम नरेश लोधी को अपने कार्यालय में बुलाकर गाली गलौज का अपमानित करते हुए उक्त वर्णित स्थान पर होलिका दहन के लिए होली न रखने के लिए दबाव बनाया।

आज ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी ने अन्य ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर जिलाधिकारी एटा के नाम से ग्राम प्रधान के साथ उपजिलाधिकारी जलेसर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के संबंध में एवं गाली गलौच व अभद्रता के इस प्रकरण की जांच करने के संबंध में एडीएम प्रशाशन को ज्ञापन सौंपा और निवेदन किया की उप जिलाधिकारी जलेसर भावना विमल द्वारा आवश्यकता की जांच करने का कष्ट करें जिससे जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की पुर्नवृत्ति ना हो , यदि तीन कार्य दिवस के भीतर अभद्रता की आरोपी उक्त अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती तो जलेसर के साथ-साथ जनपद एटा के समस्त ग्राम प्रधान आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।

ग्राम प्रधान रमेश लोधी के साथ अन्य कई ग्राम पंचायत के प्रधान भी थे ।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं को जनता का प्रधान सेवक कहते हैं जो उनके विराट व्यक्तित्व की उदारता को प्रस्तुत करता है।

लेकिन कुछ लोकसेवक स्वयं को लोकसेवक न मानते हुए केवल प्रशासनिक अधिकारी ही समझते हैं, जो उनका दंभ प्रदर्शित करता है ।

किसी लोकसेवक का अभद्र व्यवहार किसी भी परिस्थित में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
सूत्रों की मानें तो ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी सामाजिक रूप से बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं जिनका सभी जातियों से सभ्य व भाईचारे का व्यवहार है । यदि ऐसे व्यक्ति को अपमानित किया जा रहा है तो अगला नंबर किसका कह नहीं सकते ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks