
कासगंज:- दिन शुक्रवार समय दोपहर 02:00 बजे स्थान जिला कार्यालय राष्ट्रीय लोकदल इंदिरा मार्केट मालगोदाम रोड कासगंज पर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कासगंज शमीम अहमद अल्वी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की यूपी की NDA सरकार नें 2025-26 का जो बजट पेश किया है यह बजट देश प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा! सरकार ने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा जोर दिया है! जिससे जनता और नगर एवं ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा बजट में गन्ना किसानों के भुगतान में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए एक अच्छी खासी धनराशि का प्रावधान किया है! जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान होगा! वही योगी सरकार नें अल्पसंख्यकों के समाज के लिए भी सरकार ने दिल खोलकर धनराशि आवंटित की है! जिससे अल्पसंख्यक समाज को लाभ पहुंचेगा!