
मैहर – अमरपाटन में सीएम राइज विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें मजदूर राकेश साहू नादन टोला अमरपाटन उम्र 30 वर्ष की मौत,शव को निर्माण कार्य के ठेकेदार ने अस्पताल परिसर में रखकर हुआ फरार, परिजन पहुंचे अस्पताल, रो रो कर बुरा हॉल। मुआवजे की कर रहे मांग। इससे पहले भी हो चुका हादसा, बिना सेफ्टी किट के चल रहा था काम, पेटी में लिया जा इतनी बड़ी बिल्डिंग में काम, ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने, बीते दिनों इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में करेन्ट लगने से एक मजदुर की हुई थी मौत, आज फिर हुआ हादसा, कंपनी में बिना बीमा के चल रहा वाहन, गैर जिम्मेदार तरीके से शव अस्पताल छोड़कर फरार हुए ठेकेदार के कर्मचारी घटना की जानकारी के सिविल अस्पताल पहुचे विधायक प्रतिनिधि अब्दुल सलीम,विधायक प्रतिनिधि शत्रुहन शर्मा ,नायब तहसीलदार