
एटा- एटा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा क्षेत्र में फर्जी राशन कार्ड बना कर कालाबाजारी करने वाला राशन डीलर गिरफ्तार घटनाक्रमानुसार दिनांक 01.09.2020 को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्रीरामदत्त द्वारा हीरा सिंह उचित दर विक्रेता ग्राम नगला परशुराम नखतपुरा विकासखंड जैथरा जनपद एटा की कालाबाजारी के संबंध में जांच करने पर पाया कि राशन डीलर ने एक ही नाम से 370 लाभार्थियों के राशन कार्ड में एक ही व्यक्ति के नाम से जारी राशन कार्ड जिसकी लाभार्थी को अपने एक से अधिक राशन होने कोई जानकारी नहीं थी। इसके अतिरिक्त और फर्जी राशन कार्ड बनाए गए तथा गैर कानूनी रूप से स्वयं तैयार कराकर भारी मात्रा में वर्षों तक खाद्य सामग्री/ कैरोसिन ऑयल की कालाबाजारी करते हुए शासकीय धनराशि का गबन किया गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध में श्री रामदत्त क्षेत्रीय अधिकारी अलीगंज जनपद एटा की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 411/2020 धारा 420,467,468,471 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0* बनाम हीरा सिंह ग्राम नगला परशुराम नखतपुरा विकासखंड जैथरा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 02.09.2020 को जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्त हीरा सिंह को उसी के घर से समय करीब 08.55 बजे गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त नामपता
1- हीरा सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी ग्राम नगला परशुराम नखतपुरा, थाना जैथरा एटा।