
एक दरोगा की भुमिका को लेकर लोगों में चर्चा जोरों पर
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ सोनभद्र
चोपन/ सोनभद्र – जुगैल थाना क्षेत्र वैसे तो हमेशा चर्चा में बना रहता है चाहे अवैध बालू खनन हो या अवैध पत्थर खनन हो लेकिन इन दिनों नशे के कारोबार को भी लेकर खासा चर्चा हो रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं जुगैल थाना क्षेत्र की जहां आज कई ऐसे गांव हैं जहां नेटवर्क की समस्या जस की तस बनी हुई है नेटवर्क सिस्टम न रहने की वजह से यहां अवैध कारोबार करने वालों की बल्ले बल्ले है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ जुगैल में खुलेआम अवैध कारोबार फल फूल रहा है| बताया जाता है कि जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू की कई साइटें चल रही है जहां पूर्वांचल के विभिन्न जगहों से बालू लोड करने के लिए गाड़ियां आती हैं जिनके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के कृपापात्र दुकानों पर बड़े ही सहज भाव से नशे के सामान उपलब्ध हो जा रहे हैं यहां तक कि लोगों की मानें तो ग्राम पंचायत भरहरी के साथ ही चकदहिया टोला, गणेश जी के मंदिर के समीप पोखरहवा टोला जो कि मध्यप्रदेश के बार्डर का गांव है वहां प्रतिबंधित दवा कोरेक्स का धड़ल्ले से व्यापार किया जा रहा है जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा है आलम यह है कि नशे की गिरफ्त में फंसकर युवा वर्ग बड़ी तेजी से नशे के कारोबारियों के चंगुल में फंसता जा रहा है जिससे परिजन काफी मर्माहत हैं इसी तरह चौरा बिजौरा,खेवंधा, महलपूर आदि गांवों में बड़ी तेजी से नशे के कारोबार चल रहे हैं सुत्रो की मानें तो जुगैल थाने में तैनात एक इलकाई दरोगा की भुमिका बेहद संदेहास्पद बताई जा रही है वहीं इस बाबत जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा नेत संजीव त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जुगैल थाने में तैनात एक तथाकथित दरोगा की शिकायते बहुत मिल रही है उन्होंने बताया कि आदिवासी गिरिवासी बनवासी समाज के सिधे साधे लोगों में इस दरोगा का काफी भय बना रहता है किसी को भी कभी भी बेवजह परेशान कर अवैध धन उगाही किया जा रहा है जो कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसके क्रियाकलाप से सरकार की छवि धूमिल हो रही है जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी। इस बाबत जब जुगैल थानाध्यक्ष प्रणव प्रसुन्न श्रीवास्तव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि नशें के कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही लगातार की जा रही है और साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों की फरीयाद पूरी तन्मयता के साथ सुनवाई की जाती है और जनता पुलिस संवाद में लगातार सुधार की जा रही है।