
एटा ~ थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, लूट की योजना बना रहे दो शातिर पेशेवर अपराधी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार, अवैध असलहा कारतूस, लूटा गया आटो बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दो शातिर बदमाशों को अवैध असलहा कारतूस तथा लूटे गए टेम्पो सहित गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं- 333/2020 धारा 398, 401 भादंवि की घटना का सफल अनावरण करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 02.09.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम रारपट्टी जाने वाले रास्ते पर पीपल के पेड़ के पास से समय करीब 21.55 बजे लूट की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को 02 अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक थ्री व्हीलर आटो सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह आटो उन्होंने दिनांक 31.08.2020 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पटियाली गेट के पास सवारी बनकर बैठ आटो चालक के डंडा मारकर उससे छीन लिया था। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- अभिषेक पुत्र उदयवीर सिंह निवासी आरवी इंटर कालेज के पास नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा
2- राजा पुत्र कल्लू निवासी आरवी इंटर कालेज के पास नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा
बरामदगी
1- 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 315 बोर
2- एक थ्री व्हीलर आटो (सम्बंधित मुअसं- 333/2020 धारा 398, 401, 411 भादंवि)