
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा भैंस चोरी की घटना में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को 4500 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप सहित किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण–
दिनांक 24.01.2025 को वादी श्री कुमरपाल पुत्र स्व0 दरबारी सिंह निवासी ग्राम खेतूपुरा पोस्ट रुपधनी थाना जैथरा जनपद एटा द्वारा थाना जैथरा पर सूचना दी गई कि दिनांक 17.01.2025 को अज्ञात चौरों द्वारा वादी की तीन भैंस व एक कटरा चोरी कर लिया गया था। जिसके संबंध में थाना जैथरा पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को आज दिनांक 18.02.2025 को समय करीब 12.10 बजे लालपुर जहागीराबाद तिराहे से भैंस चोरी के 4500 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता–
- बृजभान पुत्र रामपाल निवासी नगला खेमकरन थाना उसैत जनपद बदांयू उम्र 26 वर्ष
- अभिषेक पुत्र राजेन्द्र निवासी गोकुलपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी उम्र 22 वर्ष बरामदगी –
- भैंस चोरी के हिस्से के शेष बचे 4500 रूपये
- एक पिकअप (घटना में प्रयुक्त)
3
गिरफ्तार करने करने वाली टीम–
- श्री शम्भूनाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जैथरा
- उ0नि0 संदीप कुमार राणा
- है0का0 राजवीर सिंह
- का0 राजू बघेल