गलियों का अवरुद्ध निकास भी होगा व्यव्यस्थित
पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने किया इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का उद्घाटन

एटा। शहर की सड़कें ही नहीं अब गलियां भी लोंगो के आवागमन को बाधित नहीं कर सकेंगी। शासन की अनुकंपा के बाद एटा नगर पालिका परिषद ने नगरीय क्षेत्र के गली मार्गों की आवागमन अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए उनको पूर्ण संतृप्त करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्षा श्रीमती सुधा गुप्ता द्वारा शासन के नगरीय विकास निदेशालय के निर्देश पर ऐसे गली मार्गों को चिह्नित किया है, जहां आम नागरिकों को शहरी सड़क मार्गों और नालियों से उत्पन्न होने वाले जलभराव की समस्या से ना सिर्फ आवागमन में उत्पन्न होने वाली जाम संबंधी वाधाओं से जुझना पड़ता है, बल्कि सड़कों के जाम की स्थिति में गालियों से निकास करना भी दुर्लभ हो जाता है। नागरिकों की ऐसी ही समस्या के मद्देनजर सोमवार को पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने वार्ड संख्या 25 शांति नगर में 15 वें वित्त के बजट से 55 मीटर मार्ग में नाली एवं इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य को 5 लाख 22 हज़ार की धनराशि से पूर्ण कराकर फीता काटकर उद्घाटन किया। यह मार्ग पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती कंचन अड़ंगा के घर से हर्षिल पचौरी व मदन पांडेय के घर तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल रहा है।
मार्ग के इंटर लॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर उद्घाटन कर्ता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज गुप्ता adv के साथ वार्ड सभासद लोकेश पचौरी, चुनमून अड़ंगा, कौशलेंद्र राठौर, धीरेन्द्र दीक्षित,भूदेव मिश्रा, अतुल यादव, ओम पाल सहित अनेक मोहल्लावासी मौजूद थे।