बोकारो पुलिस सेवा में कार्यरत रहे स्वर्गीय संतोष कुमार गुप्ता की याद में रविवार को यूथ क्लब सिंदरी में एक दिवसीय राष्ट्रीय वालीबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।
सिन्दरी ,धनबाद। बोकारो पुलिस सेवा में कार्यरत रहे स्वर्गीय संतोष कुमार गुप्ता की याद में रविवार को यूथ क्लब सिन्दरी में एक दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
यूथ क्लब द्वारा सिन्दरी मे आयोजित टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डीआईजी बोकारो सुरेंद्र कुमार झा एवं उपरांत सीटी एसपी अजीत कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, सिंदरी कोयला क्षेत्र डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने सामूहिक रूप से बारी-बारी से द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया,वहीं सिन्दरी थाना प्रभारी संजय कुमार ,बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती, सूदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक एवं गौशाला ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह , इन्द्र मोहन सिंह,अभय कुमार सिंह के अलावा अनेकों लोग मौके पर उपस्थित रहे। मंचासीन पुलिस अधिकारियों के संग सिन्दरी एफ सीआई एल संपदा अधिकारी – देवदास अधिकारी, हर्ल से विशाल खंडानी, स्वर्गीय संतोष कुमार गुप्ता की पत्नी उजाला गुप्ता को मेमोरेंडम देकर स्वागत किया गया। सभी अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख स्वर्गीय गुप्ता को श्रद्धांजलि दी। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, झारखंड एवं उड़ीसा पुलिस एवं रेलवे , छः टीमों ने भाग लिया। डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर गुब्बारे छोड़कर अमन एवं शांति का संदेश दिया , और युवाओं को खेलों के प्रति अपना रुझान बढ़ाने के नसीहत भी दी गई।
श्री झा ने अपने संदेश में कहा कि यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पुलिस के सहयोग को याद किया गया। इस टूर्नामेंट के दौरान पुलिस और एक आम नागरिक की दूरियां समाप्त करने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपना नाम रौशन करेंगे साथ ही श्री झा ने स्वर्गीय गुप्ता की पत्नी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यूथ क्लब सिंदरी के आयोजन कर्ताओं ने एफ सीआई एल एवं हर्ल प्रबंधन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग की संभावना व्यक्त की। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता टीम में बजरंग 11विजेता वही उप विजेता में उड़िसा की टीम रही जिसमें उड़िसा 25/22बजरंग 11,25/20 से जीत हासिल किया।मोंगिया स्टील के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा सील्ड कप देकर पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण के अवसर पर मोंगिया स्टील के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह के साथ सिंदरी थाना प्रभारी, सरदार ओंकार सिंह, इन्द्र मोहन सिंह,अभय सिंह, के अलावा अनेकों लोग उपस्थित हो कर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।
इस वालीबॉल टूर्नामेंट में कुल छह टीमें ने हिस्सा लिया।
