
चोपन/ सोनभद्र – थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में दिनांक 10.06.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 417/2024 धारा- 8/20/25/29/60 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा सम्पादित की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विजेन्द्र पुत्र लल्लन यादव निवासी सुअरसोत खुर्द थाना मांची जनपद सोनभद्र मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा है। अभियुक्त विजेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट) सोनभद्र से दिनांक 15.02.2025 को धारा- 82 सीआरपीसी का आदेश (उद्घोषणा आदेश) प्राप्त किया गया। जिसका तामीला सोमवार दिनांक 16.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक चोपन द्वारा धारा- 82 सीआरपीसी के आदेश की प्रति अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर नियमानुसार मुनादी कराया गया । अभियुक्त विजेन्द्र उपरोक्त यदि दिनांक 17.03.2025 तक माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण नही करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार माननीय न्यायालय के आदेश से कुर्की की कार्यवाही किया जायेगा।