अखिल भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल कल 11 बजे कोतवाल नगर एटा से मुलाकात करेगा
दिनांक 17.02.2025 को प्रातः 11 बजे मोहनपुरा मटर मंडी में पुलिस द्वारा किसान से की गई बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा

एटा,भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था उक्त सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मा0 स्वतंत्र देव सिंह जी कैबिनेट मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार को आमंत्रित किया गया था उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ था जिससे जलकर कुछ अराजक तत्वों ने प्रचार प्रसार हेतु संगठन द्वारा शहर में लगे होर्डिंग तोड़ / फाड़ दिए हैं जबकि पिछले 21 वर्षों से हार्डिंग आदि हमारे लगते रहे हैं कभी ऐसी गंदी हरकत नहीं हुई है इस बार ओछी हरकत हुई है जिससे संगठन के पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है आज हम एस0 एस0 महाविद्यालय आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारीयों के साथ सम्मिलित होने आए हैं इसलिए तय किया गया है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कल दिनांक 16.02.2025 को प्रातः 11 बजे कोतवाल नगर एटा को मांग पत्र सौंप तत्काल दोषियों को जेल भेजने की मांग करेगा शासन प्रशासन ने दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए जेल नहीं भेजा तो संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता दो दिन बाद कोतवाली नगर एटा का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे उक्त प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अलीगढ़ आगरा मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता तैयारी में अभी से जुट जाएं।
कासगंज जनपद की मोहनपुरा मटर मंडी में पुलिस द्वारा पीड़ित किसान के साथ की गई बर्बरता के खिलाफ अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी / कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कासगंज आशीष गांधी के नेतृत्व में दिनांक 17.02.2025 को प्रातः 11 बजे कासगंज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कासगंज को ज्ञापन सौंपेंगे संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए।