
कासगंज,चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण , चार गिरफ्तार , पुलिस पार्टी पुरस्कृत।
थाना पटियाली के अंतर्गत दो चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में और स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गई थी जिसने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके नाम अभय प्रताप उर्फ लुक्का पुत्र क्षेत्र पाल उर्फ छंगा निवासी थाना गांव थाना पटियाली।2.भोला पूत्र क्षेत्र पाल निवासी उपरोक्त ,3.अनमोल पुत्र जयवीर निवासी उपरोक्त 4.बब्लू पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पियरी थाना पटियाली , कासगंज बताए जाते हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इन शातिर चोरों पर अनेकों मुकद्दमे दर्ज है जिसमें अभय प्रताप पर 07, बब्लू पर 02, भूरा पर 03, अनमोल पर 05 मुकद्दमे जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से दो अवैध तमंचे ,05जिन्दा कारतूस विभिन्न बोर ,04 मोबाइल फोन , घटना में प्रयुक्त सब्बल , हथौड़ा ,दोअदद मोटरसाइकिल ,34,200 रु नकद , चार अंगूठी , एक जोड़ी झालै , एक जोड़ी झुमके , एक जोड़ी कान के टूटे कुन्डल , एक छोटा ताबीज , नजरिया लाल रंग के धागे में 10 नग लगे हुए सभी पीली धातु , तीन तगड़ी ,30पायजेब ,13 जोड़ी चुटकी ,18, जोड़ी पायजेब ,दो चैन , पांच चुटकी इस्तेमाल की हुई ,एक अंगूठी ,एक कडा कीमत करीब चार लाख रुपए बरामद किए हैं उन्होंने बताया कि उनके तीन और साथियों की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह व अन्य को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा सराहनीय कार्य के लिए 10,000 रु से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।