
बिग ब्रेकिंग एटा……..
ग्राम सचिव ने जिला ब्यूरो प्रमुख तुर्रम सिंह राजपूत के खिलाफ़ बिना नाम लिए एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकद्दमा लिखबाने के लिए की चर्चा।
ग्रामीणों के सामने कहा है कि पहले भी शकरौली पंचायत में विकास कार्यों को लेकर जिसने आवाज़ उठायी थी उसके खिलाफ मैंने एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसके बाद वह व्यक्ति छः माह तक चुप रहा था, अब पुनः इसी पंचायत पर टिके रहने के लिए फर्जी मुकद्दमा लिखाना पड़ेगा।
शकरौली पंचायत में प्रधान के भ्र्ष्टाचार की जाँच कराने के मामले में यही सचिव पूर्व में भी अपने स्वजातीय से लिखा चुका है एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा।
इस समय भी दशकों से एक ही पंचायत पर मोटे भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत बना हुआ है शकरौली पंचायत पर टिका हुआ ग्राम सचिव।
हकीकत तो यह है कि किसी सत्ताधारी जनप्रतिनिधि के इसारे पर एक ही पंचायत पर स्वजातीय सचिव टिका हुआ है जो इशारों ही इशारों में किसी पत्रकार को एससी, एसटी एक्ट के तहत अपना निवाला बनाने की जुगत लगा रहा है।
यह समस्त जानकारी नामजद लोगों द्वारा मुझे वेबाक़ी के साथ दी गयी है, जिसके संबंध में क्षेत्रीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को भी दी जाचुकी है जानकारी।