शासकीय योजनाओं के प्रचार- प्रसार में ग्रामीण पत्रकारों का सराहनीय योगदान – जॉर्ज मैथ्यू

बैंगलुरु।

केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहितकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार में ग्रामीण पत्रकारों का विशेष योगदान है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भी ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। यह विचार प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जार्ज मैथ्यू ने एक भेंट वार्ता में व्यक्त किए।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में एसोसिएशन के कर्नाटक प्रभारी अतुल कपूर ने प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के बैंगलुरु स्थित कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर जार्ज मैथ्यू से मुलाकात की। भेंट वार्ता के दौरान उनसे कर्नाटक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन पर चर्चा हुई। श्री मैथ्यू ने कर्नाटक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन के लिए हर संभव सहायता करने का व मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (भारत) को कार्यालय में सूचीबद्ध करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी को संदर्भित किया। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि उत्तर प्रदेश में पीआईबी द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से कई कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन पीआईबी की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता को सशक्त बनाना और सरकारी योजनाओं की जानकारी को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल के अंतर्गत हरदोई और सीतापुर जिले में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसमें मीडिया कर्मियों को ग्रामीण विकास की तस्वीर दिखाई गई और सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई। इन कार्यशालाओं में पत्रकारों को सरकारी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई थी।

श्री मैथ्यू ने प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो द्वारा आयोजित ग्रामीण पत्रकारों की कार्यशालाओं में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कर्नाटक में भी सहभागिता की अपेक्षा करते हुए कहा कि इन कार्यशालाओं के माध्यम से पत्रकारों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जाता है, जिससे वे ग्रामीण विकास में सक्रिय योगदान दे सकें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks