एटा ब्रेकिंग….

एटा के थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, मिरहची पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा थाना मिरहची पर पंजीकृत मु0अ0सं0 271/24 धारा 190/191(2)/191(3)/115(2)/352/351(2)/333/109 बी0एन0एस0 में वाँछित अभियुक्त मन्तोष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला दत्ती थाना मिरहची जनपद एटा को आज दिनांक 14-2-25 को समय प्रातः 5.00 बजे सैक्टर 63ए नोएडा ग्राम बहलोलपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।