हाथरस Big ब्रेकिंग….

जनपद हाथरस में हुआ भीषण सड़क हादसा, नहर में गिरी कार, दो बच्चों सहित 4 की मौत,3 लोग हुए गंभीर घायल,
हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है, इलाके में एक नहर में कार गिरने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब कार पुलिया पर मुड़ रही थी तभी सामने से आ रही किसी वाहन की लाइट पड़ने से नहर में जा गिरी, पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग अलीगढ़ एक प्रोग्राम में गए हुए थे,पुलिस ने बताया कि, परिवार के कुछ लोग अपने घर जलेसर वापस लौट रहे थे तभी कार जरेरा क्षेत्र के नहर में गिर गई. कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में डॉक्टर बबलू पुत्र किशन ,पूनम पत्नी मधु और मधु के दो बच्चे शामिल हैं. परिवार वालों के एक रिश्तेदार ने बताया कि यह सभी लोग अलीगढ़ एक प्रोग्राम में शामिल होने गए थे तभी लौटते समय यह हादसा हो गया!