
एटा- थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, थाना मिरहची पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले से संबंधित एक अभियुक्त को लाइसेंसी बंदूक व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे
अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 21/25 धारा 115(2), 109(1) बीएनएस0 से संबंधित अभियुक्त रमेश चन्द्र पुत्र पातीराम निवासी नगला घसिया थाना मिरहची जनपद एटा को मुखविर की सूचना पर लाइसेंसी बन्दूक व 02 जिन्दा कारतूस तथा 01 खोखा कारतूस (12 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- रमेश चन्द्र पुत्र पातीराम निवासी नगला घसिया थाना मिरहची जनपद एटा
बरामदगी-
- एक लाइसेंसी बन्दूस 12 बोर SBBL
- 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस (12 बोर)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- थानाध्यक्ष नीता माहेश्वरी
- उ0नि0 चमन सिंह
- है0का0 साबिर खांन
- है0का0 कुलदीप सिंह