
एटा जेल में तैनात जेलर प्रदीप कुमार के साथ महिला ने की खींचतान,शारीरिक शोषण करने के लगाए गंभीर आरोप
एटा जेल पर पहुंचकर पीड़ित महिला ने जेलर प्रदीप कुमार के ऊपर अन्य लड़कियों के साथ संबंध बनाने और उनकी भी जिंदगी खराब करने के लगाए गंभीर आरोप।
जेलर प्रदीप कुमार जब गोरखपुर और आगरा जेल में तैनात थे तो पीड़ित महिला वहां पर आती जाती रहती थी।
पीड़ित महिला के अनुसार जेलर प्रदीप कुमार कर सकते हैं उसकी हत्या।
पीड़ित महीला ने एटा पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए इंसाफ की लगाई गुहार।
जेल अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार पीड़ित महिला और जेलर के बीच का मामला है।
अगर महिला लिख कर देती है तो जेलर खिलाफ की जाएगी विभागीय कार्रवाई,थाने में पुलिस कंप्लेंट कर जेलर के खिलाफ करा सकती है fir दर्ज– जेल अधीक्षक अमित चौधरी
एटा जेल के सामने बने जेलर के आवास पर पहुंच पीड़ित महिला ने किया हंगामा।