खाकीधारी ने मजिस्ट्रेट को ललकारा

एटा महोत्सव: तहसीलदार और पुलिस में नोकझोंक, VIP पास बंटवारे पर फिर उठे सवाल

मजिस्ट्रेट की मर्यादा को तार तार करती खाकी

एटा महोत्सव 2025 एक बार फिर VIP पास और प्रशासन की मनमानी को लेकर चाय की चुस्की पर चर्चा है। हमेशा की तरह इस बार भी आरोप लग रहे हैं कि यह महोत्सव केवल प्रशासन और उनपरिवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जनता को तो बस तमाशबीन बनाकर बाहर छोड़ दिया जाता है, जबकि VIP पास अधिकारियों, उनके करीबी लोगों और नेताओं के परिवारों के बीच बंट जाते हैं।आज एटा महोत्सव में हरियाणवी नाइट्स का आयोजन किया गया जहां पर रेणुका पंवार व अमन जाजी हरियाणवी गायकों द्वारा आयोजन किया जाना था।इसपूरे मामले को तब और हवा मिली जब तहसीलदार और पुलिस के बीच कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर तीखी बहस हो गई।

खाकीधारी ने मजिस्ट्रेट को ललकारा
बात जब रतुवे एवं हनक की आती है तो मजिस्ट्रेट याद आते है, फिलहाल मजिस्ट्रेट लोवी पर खाकीधारी सवार होते दिख रहे है, खाकीधारी जिस मजिस्ट्रेट पर सवार हो रहे है, वो मजिस्ट्रेट संदीप सिंह तहसीलदार सदर है, खाकीधारी भूल रहा है,जिस जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथा मूलनिवास प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर से नौकरी में हैं सूत्र वताते है प्रमोशन साहब को नया मिला है, मजिस्ट्रेट मिस बिहेवियर कंटेंप्ट मीमो धमा दिया जाए तो साहब की सब हेकड़ी निकल जाएगी, साथ ही पुलिस अधिनियम में भी स्पष्ट अंकित है, मजिस्ट्रेट रुल फोलो करना नाकामी छुपाने के लिए मजिस्ट्रेट को पेल देना खुली बर्दी की गुड्डाई होगी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks