
#Aligarh….
अलीगढ़ में शराब पीने को लेकर दो समुदायों में पथराव, कई घायल
◾अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के मोहल्ला मानिक चौक की घटना
◾घटना की सूचना पर विधायक राजकुमार सहयोगी सहित इलाका पुलिस मौके पर
◾पुलिस ने पथराव करने वालों को तितर-बितर किया
मंगलवार की रात मानिक चौक मोहल्ले में दूसरे क्षेत्र के लोग शराब पी रहे थे। आरोप है कि इस दौरान खाना-पीना कर रहे लोगों ने स्थानीय लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया।
बताते हैं कि उस समय तो खाना-पीना कर रहे उक्त लोग चले गए लेकिन कुछ ही देर बाद आ गए। जिससे दोनों समुदायों में पथराव शुरू हो गया। शहर के पुराने और घनी आबादी वाले क्षेत्र में पथराव की सूचना पर पुलिस भी हरकत में आ गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत ही लैपर्ड और इलाका पुलिस को रवाना किया गया।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर किया। एहतियात के तौर पर मौके पर लैपर्ड और पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस अपने स्तर से उपद्रव करने वालों की तलाश कर रही ह