
जनपद एटा में शिक्षा विभाग के माफियाओं का बोर्ड परीक्षा में रहेगा बोल वाला सूत्र
माफियाओं का पूरे जनपद में फैला हैं मकड़ जाल सूत्र
95% 85% बच्चों को अंक दिलाने विद्यार्थियों को दे रहे भरोसा सूत्र
बच्चों के भविष्य से कर रहे हैं खिलवाड़ बोर्ड परीक्षा के दौरान करेंगे छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली सूत्र
बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान पूरे जनपद में होने वाली परीक्षाओं में सभी शिक्षकों की नामावली करें सार्वजनिक
स्कूली बच्चों की बोर्ड परीक्षा में अपने मित्रों की कराएंगे तैनाती जिस पर उच्चाधिकारी रहेंगे मौन सूत्र
जनपद अलीगंज में शिक्षा विभाग के माफियाओं पर जिलाधिकारी रखें पैनी नजर
अलीगंज विकासखंड में माफियाओं की आड़ में मलाई मारने वाले अधीनस्थ अधिकारी रहेंगे मौन सूत्र
सूत्रों के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर मन चाहे परिचित अध्यापकों की लगवाई जा रही है ड्यूटी सूत्र
अगले एपिसोड में कुछ और नए होंगे खुलासे
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव स्थानीय सम्पादक