ब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती उत्तर प्रदेश।

छावनी थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध तरीके से कच्ची पक्की शराब की होती है बिक्री।
छावनी थाना पुलिस के सौजन्य से बिक रहा है खुलेआम गांजा और शराब।
छावनी थाना क्षेत्र में लगभग सभी नामचीन होटलों पर खुलेआम परोसी जाती है सुरा सुन्दरी।
यह सब चल रहा गोरखधंधा छावनी पुलिस के रहमो करम पर।
अवैध कारोबारियों का फल-फूल रहा धंधा जिसमें छावनी पुलिस हैं संलिप्त।
थाना अध्यक्ष छावनी के खासमखास दो कांस्टेबल करते हैं रूपए की वसूली।
सूत्रों के मुताबिक दोनों कांस्टेबल के बिना सहमति के गरीब पीड़ितों का छावनी थाने में नही दर्ज होता रिपोर्ट।
थाना अध्यक्ष के दुलरूवा कांस्टेबल हल्का में बने हुए हैं लुटेरे।
थाना अध्यक्ष छावनी के सहमति से क्षेत्र के कई होटलों में चलता है देहव्यापार।
छावनी थाना क्षेत्र में करने वाले अवैध धंधा और पुलिस की बैठक होती है थाना क्षेत्र के एक नामचीन होटल में।
उसी होटल में सभी अवैध कारोबारी और पुलिस रात्रि में करती है बैठक।
अवैध कारोबारियों द्वारा पुलिस के सहयोग के लिए समय पर पंहुचा दिया करते हैं उनके हिस्से की रकम।