
एटा 8 फरवरी।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी 2025 को शाम 6:30 बजे मैने कान्हा गौ आश्रय स्थल मिलिक बन्हैरा का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण किया तो बहाँ पर ताला लटका मिला तथा केयर टेकर हरी सिंह व श्यामबावू नदारद मिले।ग्रामीणों ने अबगत कराया कि यह लोग गोशाला में गोवंशो की अच्छे से देखभाल नही करते हैं तथा चारा भी नहीं डालते बल्कि गोशाला से गोवंशो को छोड़ देते है और वह खेतों में नुकसान करती है।इस सम्बन्ध में मैंने CVO साहब से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने लापरवाह केयर टेकरो को हटा दिया है अव वहाँ पर व्यवस्थाएं ठीक हो गई हैं लेकिन मुझे सूत्रों द्वारा पता चला है कि लापरवाह केयर टेकरो को आज तक हटाया नहीं है तथा व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ तथा रात में केयर टेकर गोशाला पर न रुक कर अपने घर पर सोते हैं।इनकी लापरवाही की वजह से किसी दिन पंवास जैसी घटना न हो जाये।
श्री चौहान ने कहाँ कि ग्रामीणों ने अवगत कराया कि कि हमारे क्षेत्र में निराश्रित गोवंशो की समस्या ज्यादा है इसलिए इस गोशाला का विस्तार होना चाहिए इस समस्या को लेकर मैंने उक्त गोशाला में गोवंशो की क्षमता बढाने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा से वार्ता की तो उन्होंने कहाँ कि क्षमता को नहीं वढाया जा सकता जव कि ग्रामीणों ने अवगत कराया कि चारागाह कि 34-35 बीघा जमीन पडी हुई है।मैंने BDO साहब से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि उस गौशाला से लगी हुई सरकारी जमीन पड़ी हुई है जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा है अगर वह जगह हमको दिलवा दी जाए तो हम अलग से एक और गौशाला मनरेगा से बनवा सकते हैं।
श्री चौहान ने कहाँ कि ग्रामीणों की उक्त समस्या को लेकर मै शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करूंगा।